वाणिज्यिक उड़ानें फिर शुरू : डीजीसीए

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)| भारत के सभी हवाईअड्डों पर बुधवार को वाणिज्यिक उड़ानों को रद्द किए जाने के बाद उन्हें दोबारा शुरू कर दिया गया है। यह जानकारी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक अधिकारी ने दी है। अधिकारी के अनुसार, एयर ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा जारी ‘नोटिस टू एयरमैन’ (नोटम) को वापस ले लिया गया है।

बुधवार को इससे पहले उत्तर भारत के कई हवाईअड्डों पर वाणिज्यिक संचालन बंद कर दिया गया था, क्योंकि उनका उपयोग भारतीय वायुसेना कर रही थी।


एयर विस्तारा ने ट्वीट किया, “हवाई क्षेत्र के प्रतिबंधों के कारण, अमृतसर, श्रीनगर, चंडीगढ़ और जम्मू आने-जाने वाली उड़ानें फिलहाल रुकी हुई हैं। ग्राहकों से अनुरोध है कि हवाईअड्डा आने से पहले अपनी उड़ानों की वर्तमान स्थिति जांच लें।”

हवाई क्षेत्र के खुलते ही, जम्मू, लेह, श्रीनगर, अमृतसर, पठानकोट, धर्मशाला, कुल्लू, मनाली और शिमला हवाईअड्डों पर वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन शुरू हो गया।

केंद्रीय नागरिक विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने संवाददाताओं को बताया कि मंत्रालय वायुसेना के निर्देशों का कड़ाई से पालन कर रहा है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)