वार्नर ने द हंड्रेड से लिया नाम वापस

  • Follow Newsd Hindi On  

सिडनी, 20 मार्च (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने इंग्लैंड के नए टूर्नामेंट द हंड्रेड से नाम वापस ले लिया है। वार्नर का टूर्नामेंट से नाम वापस लेने का कारण कोरोनावायरस नहीं है बल्कि वह अपने आप को आस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए तैयार रखना चाहते हैं।

वार्नर को द हंड्रेड में साउदर्न ब्रेव ने अपनी टीम में शामिल किया था। यह नए तरह का टूर्नामेंट अक्टूबर में खेला जाना है। वेस्टर्न आस्ट्रेलिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक 33 साल के वार्नर ने टूर्नामेंट न खेलने का फैसला किया है और वह ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं।


वार्नर के मैनेजर ने द एज को बताया, “अगर आईपीएल होता है तो वार्नर की तैयारी जारी रहेगी। अगर चीजें बदलती हैं तो, जो एक घंटे में भी बदल सकती हैं, तो जबाव होगा कि आप अपना फैसला बदलें। यह किसी के लिए अलग बात नहीं है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)