वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से शेयर बाजार रहा गुलजार (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 8 जनवरी (आईएएनएस)। वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को गुलजार रहा। जोरदार लिवाली रहने से सेंसेक्स बीते सत्र से 689.19 अंकों यानी 1.43 फीसदी की तेजी के साथ 48,782.51 पर बंद हुआ जबकि कारोबार के दौरान 48,854.34 तक चढ़ा जोकि अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

इसी प्रकार, निफ्टी बीते सत्र से 209.90 अंकों यानी 1.48 फीसदी की तेजी के साथ 14,347.25 पर बंद हुआ जबकि इससे पहले निफ्टी नया शिखर 14,367.30 तक उछला।


बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 371.59 अंकों की तेजी के साथ 48,464.91 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 48,854.34 तक उछला जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 48,365.58 रहा।

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अच्छे नतीजों की उम्मीदों और मजबूत वैश्विक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में चैतरफा लिवाली रही जिससे प्रमुख संवेदी सूचकांकों में जोरदार तेजी रही। बीएसई पर आईटी, टेक और ऑटो सेक्टरों के सूचकांकों में तीन फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 121.05 अंकों की तेजी के साथ 14,258.40 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 14,367.30 तक चढ़ा जबकि निफ्टी का निचला स्तर 14,221.65 रहा।


सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी रही जबकि छह शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में मारुति (5.94 फीसदी), टेक महिंद्रा (5.64 फीसदी), इन्फोसिस (3.95 फीसदी), अल्ट्राटेक सीमेंट (3.55 फीसदी) और एमएंडएम (3.51 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में इंडसइंड बैंक (1.37 फीसदी), भारती एयरटे (0.93 फीसदी), एसबीआईएन (0.61 फीसदी), आईटीसी (0.59 फीसदी) और एचडीएफसी (0.31 फीसदी) शामिल रहे।

–आईएएनएस

पीएमजे-जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)