वैश्विक नेता पेरिस जलवायु लक्ष्यों को आगे बढ़ाएंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

 नैरोबी, 11 मार्च (आईएएनएस)| पर्यावरण के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र की पांच दिवसीय बैठक में यहां विभन्न राष्ट्रों के प्रमुख, व्यापार के क्षेत्र में दिग्गज, संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारी, सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों समेत कुल 4700 प्रमुख व्यक्ति इकट्ठा हो रहे हैं, जो वैश्विक समाज को और सतत पथ पर आगे ले जाने के लिए कड़े निर्णय ले सकते हैं।

 
पर्यावरण के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र का चौथा सम्मेलन सोमवार से शुरू हो रहा है। इसका थीम ‘पर्यावरण चुनौतियां और सतत उपभोग व उत्पादन के लिए नवाचार उपाय’ है।


सम्मेलन के छोटे इतिहास में यहां दिसंबर 2017 की तुलना में दोगुने लोग एकत्रित हो रहे हैं।

यहां उपस्थित होने वाले प्रमुख वैश्विक नेताओं में फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों और केन्या के राष्ट्रपति उहुरू केन्याटा शामिल हैं। इसके अलावा बड़ी कंपनियों के सीईओ भी सम्मेलन में शामिल होंगे।

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यवाहक कार्यकारी निदेशक जोयस मयूसा ने आईएएनएस से कहा, “प्रदूषण के समाधान के लिए कोई भी योगदान दे सकता है। सरकार की ओर से नीति निर्धारण, जैसे उद्योगों के लिए एकल प्रयोग, प्लास्टिक प्रतिबंध और इसके स्थान पर स्थायी समाधान के लिए प्रोत्साहन शामिल है।”


उन्होंने वैश्विक स्तर पर व्यक्तिगत रूप से, सरकारों, सिविल सोसायटी और उद्योगों के प्रति अपेक्षा जताते हुए कहा, “व्यक्तिगत स्तर पर अपनी आदतों में बदलाव लाने का दबाव और उद्योगों के लिए ग्राहकों की मांग वाले गैर प्रदूषित उत्पादों को मुहैया कराने के लिए सिविल सोसायटी के अभियान से इस दिशा में सुधार आ सकता है।”

उन्होंने कहा कि सम्मेलन में कड़े निर्णय लिए जा सकते हैं और कुछ नतीजे निकलने की उम्मीद है क्योंकि प्रतिनिधि पांच दिनों तक चर्चा करेंगे।

सम्मेलन के दौरान विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा होगी, जिनमें समुद्री पर्यावरण को प्लास्टिक से बचाने के लिए प्रतिबद्धता जताना, खाद्य बर्बादी को रोकना, ऐसे प्रौद्योगिकी नवाचार को बढ़ाना जो जलवायु बदलाव, संसाधन के प्रयोग और जैव विविधता क्षति को कम करे इत्यादि शामिल है।

निर्णय का पेरिस समझौते और सतत विकास के लिए 2030 के एजेंडे, संयुक्त राष्ट्र जलवायु बदलाव सम्मेलन 2019 के लिए मार्ग प्रशस्त करने में प्रभाव पड़ेगा और कुल मिलाकर इस क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र के एजेंडे पर प्रभाव डालेगा।

नैरोबी में जहां सम्मेलन के लिए प्रतिनिधि एकत्रित हो रहे हैं, संयुक्त राष्ट्र ने रविवार को इथोपियाई विमान हादसे में मारे गए 157 लोगों के प्रति शोक जताया।

एक बयान के अनुसार, “हमारी संवेदना मृतकों के परिजनों के साथ है। हम करीब से स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)