वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के मामले 3.15 करोड़ के पार

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 23 सितंबर (आईएएनएस)। वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 3.15 करोड़ के पार हो गई है, जबकि संक्रमण से हुई मौतों के आंकड़े 969,000 से अधिक हो गए हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने बुधवार को दी।

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि बुधवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 31,517,087 हो गई थी और मृत्यु दर बढ़कर 969,578 हो गई।


सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका कोविड-19 से दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश है, जहां 6,896,218 मामले और 200,786 मौत दर्ज की गई हैं।

वहीं भारत 5,562,663 मामलों के साथ प्रभावित देशों की सूची में दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में संक्रमण से 90,020 मौतें दर्ज की गई हैं।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, मामलों की अधिकतम संख्या वाले अन्य शीर्ष 15 देशों में ब्राजील (4,591,364), रूस (1,111,157), कोलंबिया (777,537), पेरू (768,895), मेक्सिको (705,263), स्पेन (682,267), दक्षिण अफ्रीका (663,282), अर्जेंटीना (652,174), फ्रांस (507,150), चिली (448,523), ईरान (429,193), ब्रिटेन (406,058), बांग्लादेश (352,178), सऊदी अरब (330,798) और इराक (327,580) हैं।


वर्तमान में ब्राजील में संक्रमण से 138,105 मौतें दर्ज की गई हैं, जो मृत्यु के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।

वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले देशों में मेक्सिको (74,348), ब्रिटेन (41,951), इटली (35,738), फ्रांस (31,426), पेरू (31,369), स्पेन (30,904), ईरान (24,656), कोलंबिया (24,570), रूस (19,575), दक्षिण अफ्रीका (16,118), अर्जेंटीना (13,952), चिली (12,321) और इक्वाडोर (11,126) हैं।

–आईएएनएस

एमएनएस-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)