वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामले 9.55 करोड़ हुए

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 19 जनवरी (आईएएनएस)। वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 9.55 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि संक्रमण से हुई मौतों की संख्या 20.3 लाख से अधिक हो गई है। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को दी।

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने मंगलवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि, वर्तमान में दुनियाभर में संक्रमण के कुल मामले और मौतें क्रमश: 95,530,563 और 2,039,283 हैं।


सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोविड प्रभावित देश है, जहां संक्रमण के 24,073,555 मामले और 398,977 मौतें दर्ज की गई हैं।

संक्रमण के मामलों में भारत 10,571,773 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में कोविड से मौतों का आंकड़ा 152,419 हो गया है।

सीएसएसई के अनुसार, दस लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (8,511,770), रूस (3,552,888), ब्रिटेन (3,443,350), फ्रांस (2,972,889), तुर्की (2,392,963), इटली (2,390,102), स्पेन (2,336,451), जर्मनी (2,059,382), कोलम्बिया (1,923,132), अर्जेंटीना (1,807,428), मैक्सिको (1,641,428), पोलैंड (1,438,914), दक्षिण अफ्रीका (1,346,936), ईरान (1,336,217), यूक्रेन (1,201,894) और पेरू (1,060,567) हैं।


वर्तमान में ब्राजील 210,299 मौतों के साथ अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है।

वहीं 20,000 से अधिक मौत दर्ज करने वाले देश मेक्सिको (140,704), ब्रिटेन (90,031), इटली (82,554), फ्रांस (70,826), रूस (65,059), ईरान (56,886), स्पेन (53,769), कोलंबिया (49,004), जर्मनी (47,263), अर्जेंटीना (45,832), पेरू (38,770), दक्षिण अफ्रीका (37,449), पोलैंड (33,407), इंडोनेशिया (26,282), तुर्की (24,161), यूक्रेन (21,847) और बेल्जियम (20,435) हैं।

–आईएएनएस

एमएनएस-जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)