वैष्णो देवी मंदिर परिसर में रोपवे शुरू

  • Follow Newsd Hindi On  

 जम्मू, 24 दिसंबर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सोमवार को माता वैष्णो देवी मंदिर में कई करोड़ रुपये के हाईटेक रोपवे परियोजना का उद्घाटन किया।

  राज्यपाल श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। आधिकारिक बयान में कहा गया कि राज्यपाल ने भवन-भैरो यात्री रोपवे का ई-उद्घाटन किया।


बयान में कहा गया, “राज्यपाल ने श्राइन बोर्ड को सलाह दी है कि रोपवे सेवा को बाधामुक्त बनाने का हर संभव प्रयास करे।”

बयान में आगे कहा गया है, “उन्होंने विशेष रूप से रोपवे के राहत और बचाव वाले हिस्से पर जोर दिया, जो उनके मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय मानकों के तहत होना चाहिए।”

बयान में कहा गया कि यह परियोजना 85 करोड़ रुपये की लागत से पूरी की गई है, जिसकी क्षमता 800 यात्री प्रति घंटे ले जाने की है।


आगे कहा गया, “इस रोपवे से भवन से भैरो मंदिर तक की इकतरफा यात्रा का समय एक घंटा से घटकर महज तीन मिनट रह जाएगा।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)