वेदांता कंपनी का कुल लाभ पहली तिमाही में 23.5 फीसदी घटा

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाली वेदांता लिमिटेड कंपनी ने चालू वित्तवर्ष (2020-21) की जून में खत्म होने वाली तिमाही के लिए अपने समेकित शुद्ध लाभ में 23.5 प्रतिशत की गिरावट दिखाई है।

कंपनी ने नियामक फाइलिंग में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 1,033 करोड़ रुपये था, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान 1,351 करोड़ रुपये था।


जून में खत्म होने वाली तिमाही के दौरान बिक्री से कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 25.9 प्रतिशत घटकर 15,687 करोड़ रुपये रहा।

इसी अवधि में इसकी कुल आय 16,998 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में अर्जित 21,754 करोड़ रुपये से 21.9 प्रतिशत कम थी।

–आईएएनएस


एसकेपी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)