वेल्लोर लोकसभा सीट से कथिर आनंद डीएमके उम्मीदवार

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 6 जुलाई (आईएएनएस)| द्रविड मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने शनिवार को डी. एम. कथिर आनंद को वेल्लोर लोकसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया। डीएमके अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने आनंद के नाम की घोषणा की, जोकि पांच अगस्त को होने वाले चुनाव में वेल्लोर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार होंगे।

आनंद द्रमुक के कोषाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता दुरईमुरुगन के बेटे हैं। गौरतलब है कि वेल्लोर लोकसभा क्षेत्र के लिए चुनाव 18 अप्रैल को होना था, मगर आयकर विभाग द्वारा डीएमके से जुड़े एक पदाधिकारी के सीमेंट गोदाम में बड़ी मात्रा में नकदी जब्त करने के बाद यह चुनाव रद्द कर दिया गया था।


उल्लेखनीय है कि 18 अप्रैल को 38 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव में डीएमके के नेतृत्व वाले मोर्चे ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)