वेनेजुएला : अमेरिकी प्रतिबंध के बाद तेल कंपनी पर गुआइदो का नियंत्रण

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 29 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिका ने वेनेजुएला की सरकारी तेल कंपनी पीडीवीएसए के खिलाफ प्रतिबंधों की घोषणा की है जो जुआन गुआइडो को देश का अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में मान्यता देने के बाद कराकस पर दबाव बढ़ाने की वाशिंगटन की प्रक्रिया का हिस्सा है। अमेरिकी वित्तीय व राजस्व मामलों के मंत्री स्टीवन मुचिन ने सोमवार को व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “पीडीवीएसए पर लगाए गए प्रतिबंधों से वेनेजुएला की परिसंपत्तियों को उनके नागरिकों के लिए संरक्षित रखने में मदद मिलेगी। पीडीवीएसए के लिए प्रतिबंधों को राहत देने का रास्ता अंतरिम राष्ट्रपति और लोकतांत्रिक सरकार के समक्ष शीघ्र हस्तांतरण से होकर गुजरता है।

इन प्रतिबंधों में अमेरिकी कानून के भीतर पीडीवीएसए की किसी भी संपत्ति को जब्त करना और कंपनी के साथ अमेरिकियों के व्यापार पर रोक भी शामिल है।


उन्होंने कहा, “अमेरिका, वेनेजुएला की दुखद स्थिति के लिए जिम्मेदार लोगों से जवाबदेही कर रहा है और अंतरिम राष्ट्रपति जुआन गुआइदो, नेशनल असेंबली और वेनेजुएला के लोगों के लोकतंत्र को बहाल करने के प्रयासों का समर्थन करने के लिए अपने राजनयिक और आर्थिक साधनों का पूरा उपयोग करना जारी रखेगा।”

अमेरिकी की घोषणा के कुछ समय बाद ही गुआइदो ने कहा कि उन्होंने देश के खातों को विदेश में ‘हस्तांतरण’ का आदेश दिया है और सिटगो पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और पीडीवीएसए के नए निदेशकों को नामित करने के लिए एक प्रक्रिया शुरू की है।

वहीं, मदुरो के प्रशासन ने गुआइदो की कार्रवाई को तख्तापलट की एक कोशिश बताया।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)