वेनेजुएला में 23 फरवरी से मानवीय सहायता का प्रवेश शुरू होगा : गुआइदो

  • Follow Newsd Hindi On  

कराकस, 13 फरवरी (आईएएनएस)| वेनेजुएला के स्वघोषित कार्यवाहक राष्ट्रपति व नेशनल एसेंबली के अध्यक्ष जुआन गुआइदो ने कहा है कि विदेशों में एकत्र की गई मानवीय सहायता 23 फरवरी से देश में प्रवेश करने लगेगी।

गुआइदो ने यहां मंगलवार को एक रैली में कहा, “हम घोषणा कर रहे हैं कि 23 फरवरी मानवीय सहायता के प्रवेश का दिन होगा और इसलिए आज से हम सभी क्षेत्रों खासकर परिवहन कर्मचारियों व नर्सों के साथ काम करना शुरू कर रहे हैं जो मानवीय सहायता के वितरण की जिम्मेदारी में शामिल होंगे।”


राष्ट्रपति पद पर गुआइदो के दावे को मान्यता देने की दौड़ में सबसे आगे रहने वाला अमेरिका मानवीय सहायता का इंतजाम कर रहा है। उसके इस कदम को देश के निर्वाचित राष्ट्रपति निकोलस मदुरो वाशिंगटन के सैन्य हस्तक्षेप की प्रस्तावना बता रहे हैं।

पिछले सप्ताह से कोलंबिया का सीमावर्ती शहर कुकुता अमेरिका, पड़ोसी देशों और अन्य से मिल रही सहायता का भंडारण कर रहा है।

गुआइदो ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का सहायता के लिए आभार जताया और गृह युद्ध की किसी भी तरह की संभावना को खारिज कर दिया।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)