वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप की फिलहाल संभावना नहीं : बोल्टन

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 2 फरवरी (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने कहा है कि वेनेजुएला में हाल-फिलहाल अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप की संभावना नहीं है, लेकिन सभी विकल्प मौजूद हैं । बोल्टन ने कंजर्वेटिव रेडियो के मेजबान ह्यू हेविट को शुक्रवार को दिए साक्षात्कार में यह बयान दिया।

बोल्टन से जब पूछा गया कि क्या अमेरिका, ब्राजील या कोलंबिया या एक संयुक्त बल द्वारा जल्द ही एक सैन्य हस्तक्षेप किए जाने की संभावना है तो उन्होंने इसका जवाब उन्होंने ‘ना’ में दिया।


‘द हिल’ मैगजीन ने बोल्टन के हवाले से कहा, “राष्ट्रपति (डोनाल्ड ट्रंप) ने कहा है कि मेज पर सारे विकल्प मौजूद हैं। लेकिन, हमारा मकसद सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण है।”

ट्रंप प्रशासन ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सत्ता से बाहर करने के लिए एक बड़ा प्रयास शुरू किया है, जिसमें नेशनल असेंबली के नेता जुआन ग्वाइदो को देश के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में समर्थन करना शामिल है।

ट्रंप ने मादुरो को बाहर करने के लिए अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप की संभावना को दोहराया है, भले ही विदेश नीति विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसा कुछ होने की संभावना नहीं है।


बोल्टन ने कहा, “हम आर्थिक प्रतिबंध लगा रहे हैं, दुनिया भर से राजनीतिक दबाव बढ़ रहा है।”

उन्होंने आगे कहा कि देश के अधिकांश लोग चाहते हैं कि मादुरो शासन को उखाड़ फेंका जाए और हम यही करने की उम्मीद करते हैं।

अमेरिका ने वेनेजुएला की सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनी जो मादुरो सरकार के लिए धन का एक महत्वपूर्ण स्रोत है, उस पर नए प्रतिबंध लगा दिए हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)