वेतन मांगने पर महिला की पिटाई के मामले में 2 और गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

 ग्रेटर नोएडा, 14 मई (आईएएनएस)| एक सैलून में काम करने वाली महिला की पिटाई के मामले में पुलिस ने मंगलवार को दो और लोगों को गिरफ्तार किया।

 वेतन की मांग करने और मालिक व उसके दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने के बाद महिला की पिटाई की गई थी।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने कहा कि सैलून के मालिक वसीम को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि उसके साथी फरार थे। मंगलवार को अन्य दोनों को भी मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।

शनिवार को महिला ने वेतन की मांग की थी। पीड़िता ने पुलिस से कहा कि सैलून का मालिक उसे वेतन देने में देरी कर रहा था। पीड़िता का आरोप है कि उससे कहा गया कि यदि उसे वेतन चाहिए तो मालिक और उसके दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने होंगे।

उसने कहा कि शनिवार को मालिक और उसके दोस्तों ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया, वह सैलून से भाग निकली। उसके कपड़े फट गए थे लेकिन कोई भी उसकी मदद करने के लिए नहीं आया।


हालांकि, महिला पर शनिवार को हमला किया गया था, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर तब तक कार्रवाई नहीं की जब तक कि उसकी पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल नहीं हो गया और महिला ने वरिष्ठ पुलिस अफसरों से संपर्क नहीं किया।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)