विदेशी मुद्रा नियमों के उल्लंघन पर ईडी का एमनेस्टी को नोटिस

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 6 सितम्बर (आईएएनएस)| मानवाधिकारों की वैश्विक संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल की भारतीय इकाई द्वारा कथित रूप से विदेशी मुद्रा नियमों का उल्लंघन करने पर प्रवर्तन निदेशालय ने जांच के बाद उसे कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।

अधिकारियों ने कहा कि वित्तीय जांच एजेंसी के एडजुडिकेटिंग अथॉरिटी ने मूल कंपनी एमनेस्टी इंटरनेशनल यूके को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत नियमों का उल्लंघन कर 51.72 करोड़ रुपये लेने पर अगस्त में नोटिस जारी कर दिया।


विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम के कथित उल्लंघन पर ईडी ने पिछले साल एमनेस्टी इंडिया के बेंगलुरू स्थित कार्यालयों पर छापेमारी की थी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)