वीएआर बहुत खतरनाक है : लैम्पार्ड

  • Follow Newsd Hindi On  

 वॉटफर्ड, 3 नवंबर (आईएएनएस)| वॉटफर्ड के खिलाफ इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 11वें दौर के मैच में जीत दर्ज करने के बाद चेल्सी के मुख्य कोच फ्रैंक लैम्पार्ड ने वीएआर को लेकर चिंता जताई।

 चेल्सी ने शनिवार रात यहां वॉटफर्ड को 2-1 से शिकस्त दी। मुकाबले के 80वें मिनट में चेल्सी के मिडफील्डर जॉजिनियो ने जेरार्ड डेलफेऊ को 18 गज के बॉक्स में गिरा दिया और वीएआर की मदद लेने के बाद रेफरी ने उसे पेनाल्टी करार दिया।


डेलफेऊ ने गोल करते हुए मैच को रोमांचक बना दिया। हालांकि, मेजबान टीम बराबरी का गोल नहीं कर पाई।

बीबीसी ने लैम्पार्ड के हवाले से बताया, “वीएआर की लेकर हमारी स्थिति सही नहीं है। अगर किसी भी फैसले को लेने में समय लगता है तो इसका मतलब है कि रेफरी अपने निर्णय को लेकर निश्चित नहीं हैं और ऐसे में हम मैदान के पास लगे स्क्रीन का उपयोग क्यों नहीं करते।”

लैम्पार्ड ने कहा, “मैं जानता हूं कि स्क्रीन का उपयोग करना थोड़ा विवादास्पद है और रेफरी पर अधिक दबाव भी होगा, लेकिन अगर दूसरे रेफरी को लगता है कि यह पेनाल्टी है और पिच पर मौजूद रेफरी की सोच इससे अलग है तो यह बहुत खतरनाक स्थिति है।”


चेल्सी को इस जीत ने तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंचा दिया है। उसके कुल 23 अंक हैं। दूसरी ओर, वॉटफर्ड पांच अंकों के साथ आखिरी पायदान पर बनी हुर्ह है। उसने इस सीजन अबतक एक भी मैच नहीं जीता है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)