विहिप ने बंगाल में 300 से अधिक रैलियां निकाली

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता, 23 अगस्त (आईएएनएस)| विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में 300 से अधिक सांस्कृतिक जुलूस निकाले, जो भगवान कृष्ण की जन्माष्टमी को मनाने की इसकी योजना का हिस्सा हैं। विहिप की राज्य इकाई के प्रवक्ता सौरिश मुखर्जी ने आईएएनएस को बताया कि तीन दिवसीय समारोह शुक्रवार को शुरू हुआ है और 25 अगस्त तक राज्य भर में आयोजित किया जाएगा।

मुखर्जी ने कहा, “कोलकाता और जिलों में आज 300 से अधिक रैलियां निकाली गई हैं। अपराह्न बाद तक अतिरिक्त 100 रैलियां निकाली जाएंगी।”


उन्होंने कहा, “स्थिति अभी तक शांतिपूर्ण है। हमले या रैलियों का विरोध करने के प्रयास की कोई सूचना नहीं है।”

विहिप नेता ने कहा कि कोलकाता के कालीघाट, श्यामाबाजार, चिन्ग्रिघता और राजपुर इलाकों में बड़ी रैलियां निकाली गईं।

हावड़ा और नादिया जिले के नबद्वीप और राणाघाट में रंगारंग जुलूस निकाले गए।


मुखर्जी ने कहा कि विहिप के संगठन सचिव विनायक राव देशपांडे शनिवार को दुगार्पुर में आयोजित होने वाले एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

उन्होंने कहा, “हर स्थान पर लड़के और लड़कियां भगवान कृष्ण की तरह सजे उत्सव में हिस्सा लेंगे। भगवान की तस्वीर रंगने और भक्ति की प्रतियोगिताएं होंगी। अच्छी तरह से सजाया गई झांकी भी निकाली जाएगी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)