विहिप ‘विजय महामंत्र जाप अनुष्ठान’ आयोजित करेगी (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 4 अप्रैल (आईएएनएस)| लोकसभा चुनावों तक राम मंदिर मुद्दे पर किसी भी आंदोलन में शामिल नहीं होने का फैसला कर चुकी विश्व हिंदू परिषद (विहिप) शनिवार को देश भर में ‘विजय महामंत्र जाप अनुष्ठान’ का आयोजन करेगी।

 यह कार्यक्रम 11 अप्रैल को 20 राज्यों के 91 संसदीय क्षेत्रों में पहले चरण के मतदान के लिए चल रहे राजनीतिक प्रचार के बीच होगा।


विहिप के संयुक्त सचिव सुरेंद्र जैन ने एक बयान में कहा, “अनुष्ठान की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है, जोकि राष्ट्रव्यापी जागरूकता कार्यक्रम है। 13 करोड़ विजय मंत्र का उच्चारण राम मंदिर बनाने में सभी बाधाओं को हटाएगा।”

उन्होंने कहा कि हिंदू नव वर्ष (नव-समवत्सर) के पहले दिन मंत्रोच्चारण बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह ‘आनंद समवत्सर’ है।

बयान के अनुसार, “संतों और ज्योतिषियों के मुताबिक, आनंद समवत्सर के पहले दिन का सूर्योदय ‘पुष्प’ नक्षत्र के शुरुआत का प्रतीक होगा, जिसे सर्व-सिद्धी योग के लिए काफी पवित्र माना जाता है। इस अवसर पर सभी कामना, जो कि सच्ची और साफ हो, वह पूरी होती है।”


इससे पहले विहिप के प्रवक्ता विनोद बंसल ने आईएएनएस से कहा, “हमारे विभिन्न संगठन और लोग गावों के चौकों और मंदिरों सहित विभिन्न स्थानों पर इकट्ठे होकर ‘श्री राम, जय राम, जय जय राम’ के जयकारे लगाएंगे।’

विहिप नेता ने कहा कि देश भर में 13 करोड़ लोगों को इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है।

विहिप प्रमुख आलोक कुमार दिल्ली में ऐसे ही एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बंसल ने कहा कि कार्यक्रम का आगामी चुनावों से कोई संबंध नहीं है।

उन्होंने कहा, “यह कार्यक्रम राम मंदिर बनाने के लिए एक धार्मिक संकल्प है। इसमें राजनीतिक कुछ भी नहीं है। चूंकि इस मंगल दिन मंत्र का जाप करना शुभ होता है, इसलिए हम राम मंदिर के निर्माण में आने वाली बाधाओं को हटाना चाहते हैं।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)