विजय हजारे ट्रॉफी : कमजोर पुडुचेरी को 179 रन से हराकर दिल्ली ने खोला जीत का खाता

  • Follow Newsd Hindi On  

जयपुर, 23 फरवरी (आईएएनएस)। नीतीश राणा (137) तथा ध्रुव शोरे (132) के शानदार शतकीय पारी से दिल्ली ने पुडुचेरी को जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड पर खेले गए एलीट ग्रुप डी मुकाबले में मंगलवार को 179 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।

पुड्डुचेरी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। लेकिन शोरे और नीतीश की पारी ने पुडुचेरी के फैसले को गलत साबित कर दिया। दिल्ली ने शोरे के 142 गेंदों पर 13 चौकों और तीन छक्कों तथा नीतीश के 106 गेंदों पर 21 चौकों और एक छक्के से सजी 137 रन की पारी तथा दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 255 रनों की साझेदारी से 50 ओवर में चार विकेट पर 354 रन बनाए।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुडुचेरी की टीम 39.3 ओवर 175 रन पर सिमट गई। पुडुचेरी की ओर से सुरेश कुमार ने 53 गेंदों पर पांच चौकों के सहारे सर्वाधिक 42 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से कुलवंत खेजरोलिया ने 32 रन देकर चार विकेट लिए।

इससे पहले दिल्ली की पारी में ललित यादव 33 और क्षितिज शर्मा 27 रन बनाकर नाबाद रहे। पुडुचेरी की ओर से सागर त्रिवेदी ने दो विकेट, पंकज सिंह ने एक विकेट और सागर उदेशी ने एक विकेट लिया।

पुडुचेरी की ओर से सागर त्रिवेदी ने 27, कप्तान दामोदरेन रोहित ने 26, एंड्रयू सुबीक्शन ने 23 और शेल्डन जैकसन ने 19 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से कप्तान प्रदीप सांगवान ने दो, सिमरजीत सिंह ने दो, शिवांक वशिष्ठ ने एक और ललित ने एक विकेट लिया।


— आईएएनएस

एसकेबी-जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)