विजयवर्गीय के ‘चॉकलेटी चेहरे’ वाले बयान पर कांग्रेस हमलावर

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 27 जनवरी (आईएएनएस)| भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के ‘चॉकलेटी चेहरे’ वाले बयान पर कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस नेताओं ने इस बयान की निंदा की है। विजयवर्गीय ने बीते रोज बयान दिया था कि कांग्रेस के पास कोई चेहरा नहीं है, लिहाजा वह ‘चॉकलेटी चेहरे’ को ला रहे हैं, और कांग्रेस में आत्मविश्वास की कमी है।

इस बयान को प्रियंका गांधी से जोड़कर देखा गया। इस बयान पर विजयवर्गीय ने ट्वीट कर सफाई दी है कि उनके द्वारा चकलेटी चेहरे शब्द का इस्तेमाल बॉलीवुड अभिनेताओं के लिए किया गया था।


विजयवर्गीय के बैकफुट पर जाने के बाद भी कांग्रेस हमलावर है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सैयद जाफर ने कहा है, “विजयवर्गीय का बयान शर्मनाक है। जो नेता सालभर देवी की आराधन करने वाला बताता हो, संस्कारों की बड़ी लकीर खींचने वाला हो। अभिनेत्रियों से घिरे रहने वाले ऐसे भाजपा नेता की सोच पर तरस आता है।”

जाफर का कहना है कि विजयवर्गीय ने ऐसी बातें बोलकर संघ के संस्कार को अपमानित किया है।

ज्ञात हो कि कांग्रेस के कई नेताओं ने भोपाल से करीना कपूर और इंदौर से सलमान खान को पार्टी का उम्मीदवार बनाने की मांग की है। इसके बाद विजयवर्गीय का बयान आया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)