विंबलडन : क्वितोवा तीसरे दौर में, हदाद बाहर

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 4 जुलाई (आईएएनएस)| वर्ल्ड नंबर-6 महिला टेनिस खिलाड़ी चेक गणराज्य की पैट्रा क्वितोवा ने ग्रास कोर्ट पर खेले जा रहे साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलड़न के तीसरे दौर में जगह बना ली है। वहीं पहले ही राउंड में स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा को मात देने वाली ब्राजील की हदाद माइया दूसरे दौर में विजयी क्रम को जारी नहीं रख सकीं। क्विोताव ने फ्रांस की क्रिस्टिना मियाडेनोविक को एक घंटे 25 मिनट तक चले मैच में 7-5, 6-2 से हरा तीसरे दौर में प्रवेश किया है।

हदाद को वर्ल्ड नंबर-182 ग्रेट ब्रिटेन की हैरिट डार्ट ने मात दे टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। डार्ट ने यह मैच 7-6 (7-4), 3-6, 6-1 से अपने नाम किया। इस मुकाबले को जीतने के लिए उन्हें दो घंटे 25 मिनट तक पसीना बहाना पड़ा।


पुरुष एकल वर्ग में अमेरिका के सैम क्वेरी भी दूसरे दौर की बाधा पार करने में सफल रहे हैं। उन्होंने रूस के आंद्रे रुबलेव को 6-3, 6-2, 6-3 से हराया।

जर्मनी के ज्यां लेनार्ड स्ट्रफ भी इस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे हैं। स्ट्रफ ने अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को 6-4, 6-3, 5-7, 7-6 (7-2) से मात दी।

आस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन ने भी सर्बिया के लास्लो डजेरे को 6-3, 6-2, 6-1 से मात दे तीसरे दौर में कदम रख लिया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)