विंडीज दौरे के लिए टीम का चयन 19 को, नए चेहरों को मिल सकता है मौका

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 18 जुलाई (आईएएनएस)| एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति तीन अगस्त से शुरू होने जा रहे आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए शुक्रवार को भारतीय टीम का चयन करेगी।

  एक तरफ जहां कुछ अहम खिलाड़ियों ने विश्व कप के बाद आराम की मांग की है वहीं दूसरी ओर इस दौरे के लिए चयन समिति खराब दौर से गुजर रहे कुछ खिलाड़ियों को नजरअंदाज करते हुए नए चेहरों को मौका दे सकती है। आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार कर बाहर होने के बाद भारतीय टीम अब अमेरिका और वेस्टइंडीज में तीन से 14 अगस्त तक तीन टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम एंटिगुआ और जमैका में दो टेस्ट मैच भी खेलेगी।


इस दौरे से कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया जा सकता है। वैसे मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोहली, बुमराह ने इस सीरीज में खेलने की इच्छा जाहिर की है।

इसके अलावा महेंद्र सिह धोनी को भी आराम दिए जाने की उम्मीद है। धोनी को लेकर ऐसी अफवाहें उड़ रही है कि वह अब संन्यास ले सकते हैं, लेकिन कोहली और बीसीसीआई ने अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। यह भी कहा जा रहा है कि धोनी दो महीने के लिए सेना के साथ विशेष प्रशिक्षण के लिए रहेंगे।

दिनेश कार्तिक और केदार जाधव के करियर पर सवालिया निशान लग गया है। इन्हें तो विंडीज दौरे के लिए टीम में जगह मिलना मुश्किल दिख रहा है। हां, विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत का चुना जाना तय माना जा रहा है। दूसरे विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन के नाम पर भी विचार किया जा सकता है, जो काफी समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं।


ऐसे में चयन समिति नए चेहरों को मौका दे सकती है। इन नए चेहरों में दीपक चाहर, खलील अहमद, नवदीप सैनी और आवेश खान शामिल हैं।

चाहर ने आईपीएल में इस बार 17 मैचों में 22 विकेट लिए थे जबकि खलील के खाते में 19 विकेट थे। स्पिनरों में राहुल चाहर, मयंक मारकंडे और श्रेयस गोपाल भी भारतीय टीम में अपनी जगह पा सकते हैं।

बल्लेबाजी में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है। गिल ने आईपीएल में 296 रन बनाए थे। टेस्ट सीरीज 22 अगस्त से शुरू होगी, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है और इसके साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत भी होगी। कोहली और बुमराह के टेस्ट में लौटने की उम्मीद है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)