विपक्षी नेताओं ने राहुल पर मुझसे सवाल नहीं किया : स्टालिन

  • Follow Newsd Hindi On  

 चेन्नई, 20 जनवरी (आईएएनएस)| डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने रविवार को यहां कहा कि कोलकाता में शनिवार को भाजपा विरोधी रैली में शामिल हुए विपक्षी नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के लिए उनसे सवाल नहीं किया।

 स्टालिन ने यहां एक शादी समारोह में कहा कि अलग-अलग राज्यों में राजनीतिक स्थिति अलग-अलग है।


उन्होंने कहा कि कोलकाता में विभिन्न पार्टियों के नेताओं की यह राय थी कि वे लोकसभा चुनाव बाद प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर अपनी राय रखेंगे।

स्टालिन के अनुसार, किसी भी पार्टी के नेता ने यह नहीं कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री उम्मीदवार के लिए गांधी के नाम की घोषणा कर गलती की है।

मीडिया रपटों में कहा गया है कि स्टालिन ने कोलकाता रैली में अपनी इच्छा जाहिर क्यों नहीं की। इस पर उन्होंने कहा, “मैंने डीएमके द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में गांधी के नाम की घोषणा की थी। यह मेरा कार्यक्रम था। मैंने तमिलनाडु के लोगों की भावनाओं को आवाज दी थी।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)