विरोध प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए रूस ने अमेरिकी दूतावास को ठहराया दोषी

  • Follow Newsd Hindi On  

मॉस्को, 24 जनवरी (आईएएनएस)। रूस के विदेश मंत्रालय ने देश के विभिन्न शहरों में चल रही विपक्षी रैलियों में हस्तक्षेप के लिए मॉस्को में अमेरिकी दूतावास को दोषी ठहराया है। रूस का कहना है कि ये देश का अंदरूनी मामला है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रूसी शहरों में चल रहे विरोध प्रदर्शन के समर्थन में सोशल मीडिया पर सक्रिय रूप से संदेश पोस्ट कर अमेरिकी दूतावास ने राजनयिक नियमों की अवहेलना की है।


बयान में कहा गया है, हम हिंसक विरोध प्रदर्शन के बारे में बात कर रहे हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के बयान के हवाले से बताया, अमेरिकी राजनयिकों द्वारा विरोध प्रदर्शन को उकसाने के प्रयास विफल हो जाएंगे। अमेरिका की ये कार्रवाई मॉस्को-वाशिंगटन संबंध के लिए ठीक नहीं है।

मंत्रालय का ये बयान हिरासत में लिए गए विरोधी नेता अलेक्सी नवालनी के समर्थन में रूस के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन के बाद आया है।


रूसी आंतरिक मंत्रालय की मॉस्को शाखा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, क्रेमलिन के पास पुश्किन स्क्वायर में रैली में लगभग 4,000 लोगों ने भाग लिया।

एक रिपोर्ट के अनुसार, मास्को में 600 से अधिक प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

–आईएएनएस

एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)