विशाखापत्तनम में तीन ग्रामीण वॉलेंटियर ने जीता सरपंच चुनाव

  • Follow Newsd Hindi On  

अमरावती, 12 फरवरी (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनावों के पहले चरण में तीन पूर्व ग्रामीण स्वंयसेवकों ने विशाखापत्तनम जिले के सरपंच पदों को जीतने में कामयाब रहे।

स्वंयसेवकों ने सरकारी सेवाओं को लोगों को वितरित करने का काम किया था।


स्वयंसेवकों ने मुनगापका मंडलम के मेलिपका गांव, बुच्चैयता मंडलम के मंगलापुरम गांव और काशीमकोटा मंडलम के जमादुलपलेम में सरपंच पद जीते।

आंनमपुदी भास्कर राजू ने मेलिपाका में सरपंच पद, मंगलमपुरम में पद्मरेखा और जमादुलपलेम में कराका राज्यलक्ष्मी जीतीं।

संयोग से, स्वयंसेवक सरकारी सेवाओं को वितरित करते समय अपने साथ स्थापित संपर्क के माध्यम से ग्रामीणों को प्रभावित करने में कामयाब रहे।


राज्य के उस पार, कई स्वयंसेवकों ने हाल के चुनावों में चुनावी डुबकी लगाई।

इसी तरह, रूस के एक शिक्षित युवा डॉक्टर ने हाल ही में गुंटूर जिले में सरपंच चुनाव लड़ा था।

गुंटूर शहर में डॉक्टर के रूप में काम कर रहे जाडा जितिन देव ने अपने गांव गोपालवर्मिपलेम में अपनी चुनावी संभावनाओं का परीक्षण करने के लिए नौकरी छोड़ दी।

यह गांव चिलकलुरिपेटा ग्रामीण के अंतर्गत आता है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)