विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप ( 4 गुणा 400) : फाइनल में 7वें स्थान पर रहा भारत

  • Follow Newsd Hindi On  

दोहा, 30 सितम्बर (आईएएनएस)| भारत की मिश्रित टीम यहां जारी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की चार गुणा 400 मीटर रेस स्पर्धा के फाइनल में सातवें स्थान पर रही। भारत की मोहम्मद अनस, वी.के. विस्मया, जिसना मैथ्यू और टॉम निर्मल नोह की टीम ने तीन मिनट 15.77 सेकेंड का समय निकाला। यह उनका हालांकि इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, लेकिन यह प्रदर्शन उन्हें आठ टीमों में सातवें स्थान से आगे नहीं ले जा सका था।

भारतीय टीम ने अनस के साथ शुरुआत की थी। इस पुरुष धावक ने शुरुआत अच्छी दिलाई। वह बहरीन के धावक से काफी करीब थे। उनके बाद महिला धावक विस्मया ने कमान संभाली। विस्मया के बाद एक और महिला धावक मैथ्यू ने अपनी टीम को पार लगाने की कोशिश की लेकिन वह अन्य देश की धाविक से टकरा गई जिससे अहम समय चला गया और अंत में निर्मल ने बेटन को संभाला लेकिन वे टीम को शीर्ष-3 में लाने से दूर रहे।


स्पर्धा का स्वर्ण अमेरिका के नाम रहा जिसने तीन मिनट 09.34 सेकेंड का समय निकाल विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण जीता। जमैका की टीम तीन मिनट 11.78 सेकेंड के साथ दूसरे और बहरीन तीन मिनट 11.82 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रही।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)