विश्व कप : अफगानिस्तान ने जीता टॉस, गेंदबाजी करेगा

  • Follow Newsd Hindi On  

कार्डिफ, 4 जून (आईएएनएस)| अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान गुलबदीन नैब ने यहां सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में जारी 2019 विश्व कप के अपने दूसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने जीवन मेंडिस के स्थान पर नुवान प्रदीप को मौका दिया है।


अफगानिस्तान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

दोनोंे टीमें अपना-अपना पहला मैच हार गई थीं। श्रीलंका को जहां न्यूजीलैंड ने 10 विकेट से हराते हुए उसे विश्व कप में अपनी अब तक की सबसे बड़ी हार (विकेट के लिहाज से) दी थी जबकि अफगानिस्तान को मौजूदा चैम्पियन आस्ट्रेलिया ने सात विकेट से हराया था।

टीमें :


अफगानिस्तान : गुलबदीन नैब (कप्तान), मोहम्मद शाहजाद (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जाजई, रहमत शाह, हसमातुल्लाह शाहिदी, नाजिबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दौलत जादरान, मुजीर उर रहमान, हामिद हसन।

श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, कुशल परेरा (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, थिसारा परेरा, नुवान प्रदीप, कुशल मेंडिस, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)