विश्व कप : दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराया

  • Follow Newsd Hindi On  

 चेस्टर ली स्ट्रीट, 28 जून (आईएएनएस)| दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को रिवरसाइड मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में श्रीलंका को नौ विकेटों से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को 49.3 ओवरों में 203 रनों पर ऑल आउट कर दिया।

  इस आसान से लक्ष्य को उसने 37.2 ओवरों में सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।


दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान फाप डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा नाबाद 96 रन बनाए। हाशिम अमला ने नाबाद 80 रनों का योगदान दिया। डु प्लेसिस ने 103 गेंदों का सामना किया और 10 चौकों के अलावा एक छक्का मारी। अमला ने 105 गेंदें खेलीं और सिर्फ पांच चौके लगाए।

इससे पहले, श्रीलंका की ओर से कुशल परेरा और अविष्का फर्नाडो ने 30-30 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से ड्वायन प्रीटोरियस और क्रिस मौरिस ने तीन-तीन विकेट लिए।


दक्षिण अफ्रीकी टीम विश्व कप में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)