विश्व कप : पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 94 रनों से हराया

  • Follow Newsd Hindi On  

 लंदन, 5 जुलाई (आईएएनएस)| पाकिस्तान ने शुक्रवार को लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अंतिम मैच में बांग्लादेश को 94 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए थे।

  बांग्लादेश की टीम 44.1 ओवरों में 221 रनों पर ढेर हो गई।


बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 77 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 64 रन बनाए। लिटन दास ने 32 और महमुदुल्लाह ने 29 रनों का योगदान दिया।

पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने छह विकेट लिए। यह पाकिस्तान के किसी भी गेंदबाज द्वारा विश्व कप में किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

इससे पहले, पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक ने शतक और बाबर आजम ने अर्धशतक जमाया। इमाम ने 100 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 100 रन बनाए। बाबर ने 98 गेंदों का सामना कर 11 चौके लगाते हुए 96 रनों की पारी खेली।


मुस्ताफिजुर रहमान ने बांग्लादेश के लिए पांच विकेट लिए। मोहम्मद सैफउद्दीन ने तीन सफलताएं अर्जित कीं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)