विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज टीम के मेंटॉर की भूमिका में सरवन

  • Follow Newsd Hindi On  

 सेंट किट्स, 17 अप्रैल (आईएएनएस)| अपने समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाने वाले रामनेरश सरवन इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू हो रहे वनडे विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज टीम का मार्गदर्शन कर रहे हैं।

 वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, सरवन अगले महीने होने वाले आयरलैंड दौरे से पहले बारबाडोस में जारी ट्रेनिंग कैम्प में टीम के साथ हैं और बल्लेबाजों के साथ काम कर रहे हैं।


आयरलैंड दौरे पर वेस्टंडीज को त्रिकोणीय सीरीज खेलनी है जिसमें मेजबान देश और वेस्टइंडीज के अलावा बांग्लादेश की टीम भी हिस्सा लेगी। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वह विश्व कप में टीम के साथ जाएंगे या नहीं।

सरवन ने कहा, “मैं यहां आकर काफी खुश हूं। मुझे जब जिम्मी एडम्स ने फोन किया और दोबारा वेस्टइंडीज क्रिकेट का हिस्सा बनने को कहा तो मैं काफी खुश हुआ। मैं यहां टीम के मेंटॉर के तौर पर आया हूं। मैं टीम के बल्लेबाजों की तकनीक में सुधार करने की कोशिश करूंगा।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)