विश्व कप : श्रीलंका ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 15 जून (आईएएनएस)| श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने शनिवार को यहां केनिंग्टन ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी विश्व कप-2019 के मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।

बारिश के कारण श्रीलंका के पिछले दो मैच रद्द हो गए थे। श्रीलंका के लिए सुरंगा लकमल के स्थान पर मिलिंदा श्रीवर्दना खेलेंगे।


पांच बार की विजेता आस्ट्रेलिया की ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। नाथन कल्टर नाइल को बाहर बैठाया गया है, उनकी जगह जेसन बेहरनडार्फ को टीम में शामिल कया गया है।

टीम :

आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ग्लैन मैक्सवेल, शॉन मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जेसन बेहरनडार्फ, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और केन रिचर्डसन।


श्रलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुशल परेरा (विकेटकीपर), लाहिरू थिरिमाने, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, थिसारा परेरा, नुवान प्रदीप, लसिथ मलिंगा और मिलिंदा श्रीवर्दना।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)