विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप : बजरंग ओलंपिक कोटा पाने से 1 जीत दूर (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

नूर सुल्तान (कजाकिस्तान), 19 सितम्बर (आईएएनएस)| प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित और 65 किग्रा भार वर्ग में दुनिया के नंबर-1 भारतीय पहलवान बरजंग पुनिया ने यहां जारी विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पिछली बार विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले बजरंग ने चैम्पियनशिप के छठे दिन के अपने दूसरे मुकाबले में पुरुषों के 65 किग्रा फ्री स्टाइल भार वर्ग प्री-क्वार्टर फाइनल में स्लोवाकिया के डेविड हबाट को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में कदम रखा।

बजरंग अब पहली बार ओलंपिक में क्वालीफाई करने से मात्र एक जीत दूर है।


इससे पहले, खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित बजरंग ने दिन के अपने पहले मुकाबले में पोलैंड के पहलवान क्रिज्सिटोफ बीनकोवस्की को 9-2 से करारी शिकस्त देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)