विश्व महामारी-रोधी के लिए तमाम कदम उठाने चाहिए

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के विशेषज्ञ ने 11 दिसंबर को कहा कि संक्रमित रोग के ²ष्टिकोण से देखा जाए तो वैश्विक महामारी की स्थिति अभी भी अस्थिर है। हालांकि कोविड-19 के टीकों ने लोगों को आशा दिखायी है, फिर भी अन्य महामारी-रोधी कदम उठाना जरूरी है।

डब्ल्यूएचओ हेल्थ इमरजेंसी प्रोग्राम के कार्यकारी निदेशक माइकल रयान ने उसी दिन जेनेवा में आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि कोरोनावायरस के पुष्ट मामलों और मृत मामलों को कम करने में कुछ देश भी बहुत कठिन स्थिति का सामना कर रहे हैं। अधिकांश देशों में कोरोनावायरस का जोखिम अभी भी बना हुआ है।


उन्होंने जोर दिया कि नववर्ष के आगमन पर लोगों को सामाजिक दूरी बनाने पर बेहद जोर देना होगा। आने वाले कुछ समय में सभी देशों को महामारी के सामुदायिक प्रसार के खतरे से बचने पर ध्यान देना होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि टीके लोगों को आशा दिखाते हैं, फिर भी टीके जल्द भूमिका अदा नहीं कर सकते। जब तक अधिकांश लोग टीका नहीं लगवा लेते हैं, तब तक टीके का असर देखा नहीं जा सकेगा। इसलिए महामारी रोकथाम के लिए हमें कदम उठाकर वायरस के टेस्ट और उपचार के और ज्यादा उपायों को मजबूत करना चाहिए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)


— आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)