विस्तारा ने लखनऊ, दिल्ली यात्रियों के लिए शुल्क माफ किया

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)| लखनऊ में चल रहे प्रदर्शन के मद्देनजर निजी एयरलाइन विस्तारा ने रविवार को शहर से आने व जाने वाले यात्रियों के लिए तिथि में बदलाव व टिकट रद्द करने के शुल्क में पूरी तरह से छूट की घोषणा की है।

 विस्तारा के एक बयान में कहा, “लखनऊ में चल रही स्थिति के कारण विस्तारा ने लखनऊ को जाने वाले व आने वाले बुकिंग में बिना किसी जुर्माना के बुकिंग में बदलाव व रद्द किए जाने की घोषणा की है। अगर किराए में अंतर है तो लागू होगा।”


उत्तर प्रदेश के दूसरे हिस्सों व लखनऊ में प्रदर्शन बीते कुछ दिनों में हिंसक हो गया, जिससे अधिकारियों को इंटरनेट स्लोडाउन लागू करना पड़ा।

इसके अलावा दिल्ली पुलिस द्वारा एनएच-48 पर रविवार को अपरान्ह दो बजे तक सुरक्षा के मद्देनजर ट्रैफिक रोक पर विस्तारा ने दिल्ली से आने व जाने वाले यात्रियों को शाम चार बजे तक परिवर्तन शुल्क के बगैर दिन के लिए अगली उपलब्ध उड़ानों में समायोजित करने की घोषणा की।

बयान में कहा गया कि यह समायोजन बाद की उड़ानों में उपलब्ध सीटों के अधीन होगा।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)