विवेक ओबेरॉय ने कमल हासन से कहा, ‘भारत को न बांटा जाए’

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 13 मई (आईएएनएस)| अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने सोमवार को कमल हासन के उस बयान को लेकर निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘पहला आतंकवादी एक हिंदू था।’

 विवेक ने कहा कि अभिनेता से नेता बने हासन को देश को नहीं बांटना चाहिए।


19 मई के लोकसभा चुनाव के लिए करूर जिले के अरवाकुरूची में रविवार को अपनी पार्टी ‘मक्कल नीधि मय्यम’ के प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे हासन ने रविवार को कहा, “आजाद भारत का पहला आतंकवादी ‘नाथूराम गोडसे’ एक हिंदू था।”

गोडसे ने 30 जनवरी, 1948 को गोली मारकर महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी।

गांधी की हत्या के संदर्भ में हासन ने कहा, “मैं यहां उस हत्या का जवाब लेने के लिए आया हूं।”


हासन की इस टिप्पणी का कई नेताओं ने विरोध किया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थक विवेक ओबेरॉय को भी यह बात अच्छी नहीं लगी।

ट्विटर पोस्ट में वरिष्ठ अभिनेता को, विवेक ने लिखा, “प्रिय कमल सर, आप महान कलाकार हैं। जैसे कला का कोई धर्म नहीं होता ठीक उसी प्रकार से आतंक का भी कोई धर्म नहीं होता! आप गोडसे को आतंकवादी बोल सकते हैं, आप उसे ‘हिंदू’ क्यों कहेंगे? यह इसलिए है क्योंकि आप मुस्लिम बहुल इलाके में वोट देख रहे हैं?”

उन्होंने आगे कहा, “कृपा कर के, छोटा मुंह बड़ी बात, भारत को न बांटें, हम सब एक हैं, जय हिंद।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)