वीवो एनईएक्स 3 5जी नई अनुकूल कैमरा यूआई के साथ आएगा

  • Follow Newsd Hindi On  

 बीजिंग, 8 सितम्बर (आईएएनएस)| स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी वीवो पहले ही इस बात की पुष्टि कर चुकी है कि वह अपना नया 5जी स्मार्टफोन ‘एनईएक्स 3 5जी’ सितंबर 16 को लॉन्च करेगी।

 अब कंपनी के जनरल प्रोडक्ट मैनेजर ली जियांग ने इस बात का खुलासा किया है कि यह डिवाइस नई अनुकूल कैमरा यूआई के साथ आएगा।


ली ने अपने विबो अकाउंट पर इसके फीचर को पोस्ट किया और कैमरा यूआई से लिए कुछ स्क्रीनशॉट्स को साझा किया।

जीएसएम ऐरिना ने शनिवार को बताया कि पोस्ट में कहा गया है कि “एनईएक्स3 आपके लिए लाता है नए डिजाइन का कस्टम कैमरा फंक्शन।”

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो अनुमान है कि डिवाइस में 64 एमपी का प्राइमरी कैमरा सेंसर और ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की संभावना है। यह लॉन्च होने के लिए तैयार रेडमी नोट 8 प्रो के समान वाला सेंसर होगा।


इसके अतिरिक्त उम्मीद की जा रही है कि डिवाइस 44 वॉट फास्ट चार्जिग सपोर्ट के साथ आएगा।

खबरों के अनुसार, कंपनी इस बात की पुष्टि पहले ही कर चुकी है कि एनईएक्स 3 में वॉटर डिस्प्ले और 3.5एमएम का हेडफोन जैक होगा।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)