वनप्लस 7टी, 7टी प्रो की बिक्री 15 अक्टूबर से शुरू होगी : रिपोर्ट

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 16 सितम्बर (आईएएनएस)| वनप्लस 7टी और 7टी प्रो को 26 सितंबर को लांच किया जाएगा, जिसके बाद वनप्लस टीवी को 10 अक्टूबर को लांच किया जाएगा और ये 15 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। एक प्रमुक लीकर ऑनलीक्स ने यह जानकारी दी है। आधिकारिक घोषणा से पहले ही आगमा डिवाइसों के पूर्ण स्पेसिफिकेशंस पहले ही ऑनलाइन लीक हो चुके हैं।

गिज्मोचायना की रिपोर्ट के मुताबिक, नए वनप्लस डिवाइसों में अलग तरह के कैमरा डिजायन होने की उम्मीद है, साथ ही इसका डिस्प्ले, बैटरी और स्टोरेज भी अलग होगा।


जहां तक डिस्प्ले का सवाल है, वनप्लस 7टी में 6.55 इंच का क्वैड एचडीप्लस सुपर एमोलेस डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेस रेट 90 हट्र्ज होगा और यह एक बहुत छोटे नॉच के साथ आएगा।

इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर, और 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 16 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल के यूनिट्स के साथ होगा।

इसमें स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट होगा, जो 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज को सपोर्ट करेगा। इस डिवाइस मं 4,085 एमएएच की बैटरी होगी जो ‘वार्प चार्ज 30 टी’ प्रौद्योगिकी से लैस होगी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)