वनप्लस का टी-मोबाइल की साझेदारी में अमेरिकी बाजार में प्रवेश

  • Follow Newsd Hindi On  

न्यूयॉर्क, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने यहां वनप्लस 6टी स्मार्टफोन के लांचिंग समारोह में मोबाइल सेवा प्रदाता टी-मोबाइल की साझेदारी में अमेरिकी बाजार में उतरने का ऐलान किया है।

टी-मोबाइल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन लेगेरे ने एक बयान में कहा, “वनप्लस 6टी और टी-मोबाइल का एलटीई नेटवर्क एक-दूसरे के लिए बने हैं। ग्राहक हमें वनप्लस को अमेरिका लाने के लिए कह रहे थे। हमने उनकी सुनी और अब वनप्लस अमेरिका में उपलब्ध है।”


कंपनी ने कहा, “वनप्लस 6टी एक्सक्लूसिव रूप से हमारे अन-कैरियर पर उपलब्ध होगा, जिससे टी-मोबाइल अमेरिका में पहला और इकलौता वायरलेस सेवा प्रदाता होगा, जो पहली बार वनप्लस डिवाइस की पेशकश करेगा। और इस खुशी को मनाने के लिए टी-मोबाइल के उपभोक्ता वनप्लस को आधी से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।”

अन-कैरियर टी-मोबाइल के प्लान का नाम है। कंपनी ने कहा कि अन-कैरियर के ग्राहक मंगलवार से टी-मोबाइल के टाइम्स स्कैवर स्टोर पर सबसे पहले वनप्लस 6टी की खरीदारी कर सकेंगे।

वहीं, वनप्लस 6टी की पूरे अमेरिका में बिक्री एक नवंबर से शुरू होगी, जो टी-मोबाइल स्टोर्स और टी-मोबाइल डॉट कॉम पर उपलब्ध होगा।


वनप्लस 6टी में 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज और 8जीबी का रैम है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है।

इसमें फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ 16 मेगापिक्सल प्लस 20 मेगापिक्सल का ड्युअल पिछला कैमरा तथा 16 मेगापिक्सल का अगला कैमरा दिया गया है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)