वर्चुअल अनुभवात्मक संग्रहालय का प्रधानमंत्री ने किया लोकार्पण

  • Follow Newsd Hindi On  

वाराणसी, 19 फरवरी (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा संरक्षित मन महल के परिसर में वर्चुअल अनुभवात्मक संग्रहालय का लोकार्पण किया। यह संग्रहालय केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय के अन्तर्गत कार्यरत नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम द्वारा गंगा नदी के तट पर स्थापित किया गया है।

इस संग्रहालय के माध्यम से पर्यटक वाराणसी के पौराणिक इतिहास से लेकर यहां की संकरी गलियों, ऐतिहासिक धरोहरों, घाटों, शास्त्रीय संगीत, साड़ी उद्योग और रामलीला का थ्री डी इफेक्ट के साथ विजुवल देख सकेंगे। इस संग्रहालय में पर्यटकों को धरती पर मां गंगा के अवतरण की कथा को अत्यधिक रोचक तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा।


संग्रहालय में 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का प्रवेश नि:शुल्क है। वहीं भारतीयों, सार्क और बिमस्टेक देशों के नागरिकों के लिए 25 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए 300 रुपये प्रवेश शुल्क निर्धारित है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)