WhatsApp Dark Mode: व्हाट्सऐप में आया डार्क मोड फीचर, ऐसे करें आसानी से एक्टिवेट

  • Follow Newsd Hindi On  
WhatsApp Dark Mode: व्हाट्सऐप में आया डार्क मोड फीचर, ऐसे करें आसानी से एक्टिवेट

दुनिया की सबसे पॉप्युलर इंस्टैंट मैसेजिंग साइट व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने आखिरकार अपने यूजर्स के लिए लिए डार्क मोड फीचर रोल आउट कर दिया है। इसकी जानकारी WhatsApp ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी है। डार्क मोड फीचर का व्हाट्सऐप के यूजर्स को बहुत से दिनों से इंतजार था। हालांकि अब उनका इंतजार खत्म हुआ। व्हाट्सऐप के इस फीचर को Android और iPhone के दोनों तरह के यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से यूजर्स के आखों पर नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा।

व्हाट्सेप ने यह फीचर बीटा वर्जन v2.20.13 में रोल आउट किया है, अगर आप बीटा वर्जन यूजर हैं तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि अगर आप व्हाट्सऐप का बीटा वर्जन का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो आप इसे प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। डार्क मोड फीचर के अलावा आपको इसमें बैकग्राउंड वॉलपेपर फीचर भी मिलता है। इसके इस्तेमाल से आप चैट करते समय अपनी पसंद के हिसाब से बैंक ग्राउंड बदल सकते हैं।


WhatsApp Dark Mode:ऐसे करें व्हाट्सऐप के डार्क मोड का इस्तेमाल

1.सबसे पहले अपने व्हाट्सऐप को ऑपन कीजिए।

2.यहां पर ऊपर दिए तीन डॉट्स पर क्लिक करने के बाद सैटिंग को ऑपन करें।

3.इतना करने के बाद यहां पर नीचे अंग्रेजी में चैट (Chats)पर क्लिक करें।


4. इसके बाद आप ऊपर थीम पर क्लिक करके अपने व्हाट्सऐप को डार्क मोड पर इस्तेमाल कर सकते हैं।


Holi 2020: आ गई व्हाट्सऐप से चलने वाली हाईटेक पिचकारी, अब घर बैठे रंग डाल सकेंगे लोग

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)