Father’s Day 2019: इस ‘फादर्स डे’, इन संदेशों के साथ अपने पिता को कहें ‘थैंक यू’

  • Follow Newsd Hindi On  
Father’s Day 2019: इस 'फादर्स डे', इन संदेशों के साथ अपने पिता को कहें 'थैंक यू'

सभी के जीवन में उनके माता- पिता के महत्व की बराबरी कोई नहीं कर सकता है। माता- पिता के लिए हर एक दिन समर्पित होता है, लेकिन हर साल एक दिन को उनके लिए खास मनाया जाता है। दुनिया के हर एक पिता को सम्मानित करने के लिए ‘फादर्स डे’ (Fathers Day) मनाया जाता है। इस साल यह 16 जून को ‘मनाया जा रहा है।

किसी के जीवन में उसके पिता के योगदान का पर्याप्त रूप से धन्यवाद कभी नहीं किया जा सकता। यह एक दिन बस उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए होता है, ताकि उन्हें एहसास दिलाया जा सके कि वो हमारे जीवन में क्या मायने रखते हैं। ‘फादर्स डे’ मनाने का मुख्य उद्देश्य समाज में पिता के योगदान को सराहना और सम्मानित करना है। यह दिन पितृत्व और पिता के प्रयासों का सम्मान करता है।


बचपन से बड़े होने तक पिता अपने बच्चे का पूरा ख़याल रखते हैं और सभी जरूरतें पूरी करते हैं इस ‘फादर्स डे’ आप भी अपने पिता को कुछ खास मैसेजेस और गिफ्ट दें और उन्हें खास होने का एहसास दिलाएं।

धरती सा धीरज और आसमान सी उंचाई है,

जिंदगी को तराश के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,


बच्चों के हर दुख को वो हंसते-हंसते सह लेते हैं,

खुदा की उस जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है।

अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं?

तोहफे में फूल दूं या गुलाबों का हार दूं?

मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा…

उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं…

मैं खुद को दुनिया का सबसे खुशकिस्मत इंसान मानता हूं,

क्योंकि मेरे पास इतनी फिक्र करने वाले,

मुझे मुश्किलों से बचाने वाले और…

प्यार बरसाने वाले मेरे पापा मौजूद हैं.

आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं…

हैप्पी फादर्स डे।

मेरी पहचान आप से है पापा…

क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो पापा…

रहने को है पैरों के नीचे यह जमीन…

पर मेरे लिए तो मेरा आसमान हैं पापा…

हैप्पी फादर्स डे।

आज भी याद आते हैं बचपन के वो दिन,

जब उंगली पकड़कर आप ने मुझे चलना सिखाया,

इस तरह आपने जिंदगी से लड़ना सिखाया कि…

हर कसौटी पर मैंने आपको अपने करीब पाया.

हैप्पी फादर्स डे।


Father’s Day 2019: एक लड़की के कारण हुई थी ‘फादर्स डे’ मनाने की शुरुआत

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)