Youtube के इस नए फीचर से आपका काम हो जाएगा आसान, Ads के जरिए सीधे खरीद सकेंगे प्रोडक्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
Youtube के इस नए फीचर से आपका काम हो जाएगा आसान, Ads के जरिए सीधे खरीद सकेंगे प्रोडक्ट

YouTube में आए दिन यूजर्स के लिए कोई न कोई नया फीचर जोड़ा जाता है। अब इसके लिए नए फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। इस फीचर की मदद से यूजर्स विडियो के बीच दिखने वाले प्रोडक्ट्स को सीधा खरीद सकेंगे। उदाहरण के तौर पर Youtube देखते हुए यूजर को कोई प्रोडक्ट पसंद आता है, तो उसको सीधे वीडियो पर दिए गए ऑप्शन के जरिए खरीदा जा सकेगा।

इसके लिए यूजर को प्रोडक्ट खरीदने के लिए दूसरी वेबसाइट पर नहीं जाना पड़ेगा। Youtube वीडियो के बीच में एक शॉपिंग बैग का आइकन आपको दिखाई देगा जिसकी मदद से आप ऐसा कर सकेंगे।


YouTube अमेरिका में एंड्रॉइड, आईओएस और वेब के कुछ यूजर्स पर इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है। यूट्यूब के इस फीचर की टेस्टिंग की जानकारी गूगल सपोर्ट पेज पर उपलब्ध है। YouTube का कहना है कि उसकी तरफ से यूजर को वीडियो के जरिए प्रोडक्ट खरीदने का विकल्प दिया जाएगा। कंपनी इस तरह से अपने प्लेटफार्म को शॉपिंग चैनल की तरह विकसित करना चाहती है।

यूजर्स को जल्द ही Youtube वीडियो में शॉपिंग बैग आइकन मिलेगा जो वीडियो के बॉटम लेफ्ट कॉर्नर में होगा। यूजर्स इसकी मदद से प्रोडक्ट्स को देख सकते हैं। बता दें कि अभी तक Youtube पर दिखने वाले सामान को खरीदने के लिए अलग-अलग वेबसाइट पर विजिट करना पड़ता था। लेकिन Youtube के नए शॉपिंग बटन के आने से ग्राहकों के लिए यह काम आसान हो जाएगा।

अक्टूबर 2020 में आई ब्लूमबर्ग कि रिपोर्ट की मानें तो youtube ने क्रिएटर्स से Youtube सॉफ्टवेयर को टैग और वीडियो में प्रोडक्ट फीचर को ट्रैक करने के लिए कहा था। यह डेटा Google शॉपिंग टूल और एनालिटिक्स की मदद से लिंक्ड होगा। उम्मीद की जा रही है कि YouTube जल्द ज्यादा यूजर्स पर इस फीचर की टेस्टिंग करेगा।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)