विश्व हेपेटाइटिस दिवस (World Hepatitis Day 2021) हर साल 28 जुलाई को मनाया जाता है, दुनिया को इस वायरल संक्रमण के प्रति जागरूक करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा दिशा निर्देश और कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, हर 30 सेकेंड में हेपेटाइटिस से एक व्यक्ति की मौत होती है; यानि एक मिनट में 2 व्यक्ति की मौत हेपेटाइटिस के कारण होती है। अगर आंकड़ों की बात करें तो हर साल 11 लाख लोग हेपेटाइटिस बी और सी के संक्रमण के कारण मर जाते हैं, जबकि 9400000 लोगों को हेपेटाइटिस सी वायरस इनफेक्शन का उपचार मिलता है, वहीं पूरी दुनिया में सिर्फ 42% बच्चों को ही जन्म के दौरान हेपेटाइटिस बी के टीके की खुराक मिल पाती है।
विश्व हेपेटाइटिस दिवस थीम 2021 – World Hepatitis Day 2021 Theme
हर साल वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे (World Hepatitis Day) की कोई न कोई थीम होती है। इस बार की थीम है ”हेपेटाइटिस कांट वेट” यानी कि हेपेटाइटिस अब इंतजार नहीं कर सकता। आंकड़ों के अनुसार हर 30 सेकंड में एक व्यक्ति की मौत इस गंभीर बीमारी की वजह से होती है। वैसे भी यह महामारी का दौर है इसलिए इस वायरल हेपेटाइटिस के प्रति जागरूकता लाने के लिए देर करना सही नहीं।
हेपेटाइटिस क्या है – Hepatitis Kya Hai in Hindi
हेपेटाइटिस लीवर में सूजन (Inflammation) को दर्शाता है यह आमतौर पर वायरल संक्रमण (Viral Infections) के कारण होता है लेकिन हेपेटाइटिस के अन्य संभावित कारण भी हैं इनमें ऑटोइम्यून हेपिटाइटिस के अलावा वह हेपेटाइटिस शामिल हैं जो दवाओं विषाक्त पदार्थों और शराब के सेकेंडरी रिजल्ट के रूप में सामने आते हैं ऑटोइम्यून हेपिटाइटिस एक ऐसी बीमारी है तब होती है जब आपका शरीर आपके लीवर के ऊतकों के खिलाफ एंटीबॉडी बनाता है हेपेटाइटिस आमतौर पर पांच प्रकार के होते हैं जिनमें हेपेटाइटिस ए, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, हेपेटाइटिस डी और हेपेटाइटिस ई शामिल है। लिवर में सूजन लीवर कैंसर (Liver Cancer) जैसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है।