Xiaomi Mi 10i फोन भारत में 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्‍ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi ने भारत में अपने फ्लैगशिप सीरीज का नया स्मार्टफोन Mi 10i लॉन्च कर दिया है। ये इस साल भारत में लॉन्च किया जाने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। कंपनी ने कहा है कि Mi 10i में i का मतलब India है और इसे भारत में ही बनाया गया है।

Mi 10i में की शुरुआती कीमत 20,999 रुपये है। इस कीमत पर 6GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी गई है। दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत 21,999 रुपये है। तीसरे वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है और इसकी काीमत 23,999 रुपये है।


Mi 10i को तीन कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इनमें पेसिफिक सनराइज, मिडनाइट ब्लैक और अटलांटिक ब्लू कलर शामिल हैं। Mi 10i की बिक्री Mi स्टोर्स, रिटेल स्टोर्स और कंपनी के पार्टनर स्टोर्स पर होगी। इसे 7 जनवरी दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India से भी खरीदा जा सकेगा।

 

इस स्मार्टफोन पर दिए जा रहे ऑफर्स की बात करें तो इसमें 10,000 रुपये के वैल्यू का जियो बेनिफिट और 2,000 रुपये का ICICI बैंक डिस्काउंट दिया जाएगा। ओपन सेल की शुरुआत 8 जनवरी से होगी। यह भी पढ़ें: itel लॉन्‍च करेगी बड़े वाटरड्रॉप डिस्‍प्‍ले के साथ प्रीमियम स्‍मार्टफोन, 7 हजार से कम होगी कीमत

Mi 10i के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Xiaomi Mi 10i में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। यहां HDR और HDR+ का सपोर्ट भी है और प्रोटेक्शन के लिए इसमें Gorilla Glass 5 दिया गया है। बैक में भी गोरिल्ला ग्लास 5 मिलता है।

Xiaomi Mi 10i में 4,820mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है। कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन को 30 मिनट मे 68 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G सहित यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)