यह सिर्फ टीम की नहीं, पूरे भारत की जीत है : अनिरुद्ध थापा

  • Follow Newsd Hindi On  

अबु धाबी, 7 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय फुटबाल टीम के 20 वर्षीय खिलाड़ी अनिरुद्ध थापा का कहना है कि एएफसी एशियन कप के पहले मैच में थाईलैंड के खिलाफ मिली जीत केवल टीम की ही नहीं, बल्कि पूरे भारत की जीत है। वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, एएफसी एशिया कप के ग्रुप-ए में रविवार रात को अल-नाहयान स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने थाईलैंड को 4-1 से हराया।

भारत की एशियन कप में आठ मैचों में यह पहली जीत है। इससे पहले टूर्नामेंट के सात मुकाबलों में उसने एक ड्रॉ खेला था, जबकि छह में उसे हार मिली थी।


इस मैच में भारतीय टीम के लिए कप्तान सुनील छेत्री ने दो गोल किए, जबकि अनिरुद्ध थापा और जेजे लालपेखलुआ ने एक-एक गोल किया।

यह अनिरुद्ध का भारतीय टीम के साथ अंतर्राष्ट्रीय करियर का 12वां मैच था। मैच के बाद एक बयान में अनिरुद्ध ने कहा, “शानदार। हमारे और भारत के लिए एक बड़ा मैच। 2011 में हम अपना पहला मैच आस्ट्रेलिया से हार गए थे। इस टूर्नामेंट में भी कई लोगों को उम्मीदें होंगी और कई लोगों को शक, लेकिन हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।”

अनिरुद्ध ने कहा, “यह जीत हमारे कप्तान सुनील छेत्री के लिए है। हमारा समर्थन करने वाले सभी प्रशंसकों के लिए। स्टॉफ के हर सदस्य के लिए है। यह केवल भारतीय टीम की जीत नहीं, बल्कि पूरे भारत की जीत है।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)