योगी उत्तराखंड में यूपी पर्यटक गेस्ट हाउस की आधारशिला रखेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 15 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बद्रीनाथ धाम में यूपी पर्यटक गेस्ट हाउस की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री उत्तराखंड की दो दिवसीय यात्र पर हैं।

वह इसके अलावा केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में भी पूजा-अर्चना करेंगे।


प्रस्तावित 40 कमरों के पर्यटक गेस्ट हाउस का निर्माण चमोली जिले के जोशीमठ तहसील में किया जाएगा। इसे गढ़वाल शैली में तैयार किया जाएगा। इमारत दो वर्षो में बनकर तैयार हो जाएगा और इसकी कुल लागत 11 करोड़ रुपये है।

यह परियोजना उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से प्रस्तावित है। एक एकड़ की जमीन पर बनने वाले इस इमारत में एक रेस्तरां, कॉन्फ्रेंस हॉल, डॉरमेट्री और पार्किं ग होंगे। यहां बद्रीनाथ धाम आने वाले भारतीय और विदेशी पर्यटक विश्राम कर सकेंगे।

–आईएएनएस


आरएचए/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)