यू-23 खिलाड़ी आगे बढ़ने के लिए उत्सुक : डेरिक परेरा

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 5 मार्च (आईएएनएस)| किसी भी फुटबाल टीम की बेंच उसकी सबसे बड़ी ताकत होती है और भारत जैसी टीम के लिए, जो फुटबाल की दुनिया में मजबूती से कदम बढ़ाती दिख रही है उसके लिए जमीनी स्तर पर फुटबाल के विकास का बड़ा महत्व है।

 नवनियुक्त कोच परेरा की देखरेख में भारत की अंडर-23 फुटबाल टीम का कैम्प शनिवार से गोवा में शुरू हो गया है। पेरार का मानना है कि भारत में फुटबाल में बहुत प्रतिभा है।


परेरा ने आईएएनएस के साथ विशेष साक्षात्कार में कहा कि उनके पास जो संभावित टीम है उसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। उन्होंने कहा कि वे यह चाहते हैं कि एकजुट होकर अच्छा प्रदर्शन करें और जीत हासिल करें।

परेरा ने कहा, “टीम में कुछ युवा खिलाड़ी हैं जिन्हें थोड़े अनुभव की जरूरत है। वहीं दूसरी तरफ कुछ अनुभवी खिलाड़ी भी हैं, जिनके पास पहले से ही फस्र्ट टीम का अनुभव है।”

उन्होंने कहा, “जीत की लय हासिल करने के लिए दोनों टीमों को एकजुट होने की जरूरत है। अगर हम इन खिलाड़ियों को लंबे समय तक के लिए मौका देते हैं तो टीम निश्चित रूप से वे भविष्य के लिए परिपक्व हो सकते हैं।”


मुख्य कोच ने कहा कि भारतीय फुटबाल में सुधार हो रहा है और हमारा लक्ष्य जहां हम खड़े हैं उससे आगे बढ़ने की है।

परेरा ने कहा, “भारतीय फुटबाल में बहुत सुधार हुआ है। हम जहां हैं, उससे और आगे बढ़ने की जरूरत है। हमें शीर्ष स्तर पर प्रतिस्पर्धा बनाए रखने की जरूरत है। इसके अलावा नियमित रूप से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष एशियाई देशों और क्लब, दोनों के साथ खेलना चाहिए।”

परेरा 11 मार्च को दोहा में कतर के साथ होने वाले अभ्यास मैच को लेकर उत्साहित हैं।

उन्होंने कहा, “कतर अंडर-23 टीम के साथ अभ्यास मैच खेलने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। वह एक मजबूत टीम है और आगामी एएफसी क्वालिफायर की तैयारियों के लिए हमारी मदद करेगा।”

उन्होंने कहा, “यह मैच चुनौतीपूर्ण और प्रतिस्पर्धात्मक होगी। इससे हमें यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि हम कहां खड़े हैं। कतर मौजूदा एशियाई चैंपियन हैं और उसके पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)