यूएई भारतीय पासपोर्ट धारकों को आगमन पर वीजा देगा

  • Follow Newsd Hindi On  

 दुबई, 17 जुलाई (आईएएनएस)| अगर आप परिवार व दोस्तों के साथ भारत लौट रहे हैं और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा करना चाहते हैं तो अब आपको कोई परेशानी नहीं होगी।

 लेकिन इसके लिए आप के पास पहले से ब्रिटेन या यूरोपीय संघ का निवास वीजा होना चाहिए।


गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, जनरल डायरेक्टोरेट ऑफ रेजीडेंसी व फारेनर्स अफेयर्स (जीडीआरएफए) ने दुबई में निवासियों को याद दिलाते हुए कहा कि वे अपने परिवार के सदस्यों व दोस्तों को यूएई के यात्रा पर ला सकते हैं।

इस हफ्ते की शुरुआत में जीडीआरएफए के सोशल नेटवर्किं ग साइटस पर अपलोड किए गए वीडियो में कहा गया, “भारतीय नागरिक जिनके पास सामान्य पासपोर्ट है व उनके पास ब्रिटेन या यूरोपीय संघ के देशों का निवास वीजा है वह सभी यूएई प्रवेश बिंदुओं से प्रवेश की इजाजत ले सकते हैं। इसके लिए ब्रिटेन या यूरोपीय संघ द्वारा छह महीने का निवास वीजा होना चाहिए।”

भारतीय यात्री इसके बाद 100 दिरहम का शुल्क और 20 दिरहम सेवा शुल्क देकर अपना प्रवेश परमिट प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें मरहबा सर्विस काउंटर पर जाना होगा।


संयुक्त अरब अमीरात में रहने की अधिकतम अवधि 14 दिन है और इसका नवीनीकरण 250 दिरहम शुल्क व 20 दिरहम सेवा शुल्क देकर बढ़ाया जा सकता है।

एक बार विस्तार दिए जाने के बाद यात्री अतिरिक्त 28 दिन रह सकते हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)