यूएई कोविड वैक्सीन बनाने पर कर रहा विचार

  • Follow Newsd Hindi On  

दुबई, 3 फरवरी (आईएएनएस)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) भविष्य में कोविड-19 वैक्सीन बनाने की अपनी क्षमता का निर्माण कर रहा है, और देश का रुख इसे उतना ही समर्थन प्रदान करने का है जितना कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को कर सकता है। यूएई हेल्थ सेक्टर की आधिकारिक प्रवक्ता फरीदा अल होसानी ने यह बात कही।

फरीदा ने मंगलवार को एक पैनल चर्चा के दौरान कहा, यूएई से विभिन्न हितधारकों को काफी उम्मीदें हैं। हमारे नेतृत्व का रुख अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को अधिक से अधिक सहायता प्रदान करना है। हालांकि, हम एक वैक्सीन निर्माता नहीं हैं और हम भविष्य में कोविड-19 वैक्सीन तैयार करने के लिए क्षमता का निर्माण कर रहे हैं।


उन्होंने कहा कि हम इस पर बातचीत कर रहे हैं कि यूएई विभिन्न देशों को वैक्सीन आपूर्ति नेटवर्क, बुनियादी ढांचे, साझा ज्ञान और अन्य विभिन्न साधनों के साथ कैसे समर्थन दे सकते हैं।

खलीज टाइम्स ने बताया कि यूएई की रणनीतिक प्राथमिकता विभिन्न वैक्सीन निर्माताओं के साथ वार्ता के माध्यम से लोगों के लिए वैक्सीन को जल्द से जल्द सिक्योर करना है।

अटलांटिक काउंसिल द्वारा आयोजित ऑनलाइन पैनल चर्चा में कॉरोनावायरस से निपटने को लेकर बहरीन नेशनल टास्कफोर्स के मनफ अलकहतानी और इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय के गवर्नमेंट चीफ नर्सिग ऑफिसर शॉशी गोल्डबर्ग भी शामिल हुए।


–आईएएनएस

वीएवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)