यूपी सरकार जुवैनाइल होम में बंद 1,000 बच्चों को रिहा कर सकती है

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 31 मार्च (आईएएनएस)| उच्चतम न्यायालय के निदेशरें को ध्यान में रखते हुए, योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य के 24 जुवैनाइल होम में बंद 1,000 से अधिक बच्चों को रिहा करने की योजना बना रही है। राज्य सरकार पहले से ही 11,000 कैदियों को पैरोल पर और 7 साल या उससे कम अवधि वाले कैदियों को रिहा करने की तैयारी में है।

कोरोनोवायरस के प्रकोप को देखते हुए यह राज्य की जेलों में भीड कम करने का प्रयास है।


महिला और बाल कल्याण, निदेशक मनोज कुमार राय के अनुसार, “इस मामले में एक रिपोर्ट तैयार की गई है और जुवैनाइल होम के बच्चों की रिहाई के संबंध में 1 अप्रैल को उच्चाधिकार प्राप्त समिति द्वारा चर्चा की जाएगी। हमने 1,000 से अधिक बच्चों की सूची तैयार की है, जिनमें से 250 को छोटे-मोटे मामलों के लिए जुवैनाइल होम में रखा गया था। ”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)