यूरो क्वालीफायर : हैजार्ड बंधुओं के दम पर जीता बेल्जियम

  • Follow Newsd Hindi On  

सेंट पीटर्सबर्ग, 17 नवंबर (आईएएनएस)| ईडन हैजार्ड और थोर्गन हैजार्ड के गोलों की बदौलत बेल्जियम ने यहां यूरो 2020 क्वालीफायर्स में अपने अजेय क्रम को जारी रखा। बेल्जियम ने शनिवार रात दमदार प्रदर्शन करते हुए क्वालीफायर्स के ग्रुप-आई के मैच में रूस को 4-1 से करारी शिकस्त दी।

बीबीसी के अनुसार, इस मैच में ईडन ने दो गोल किए जबकि उनके भाई थोर्गन ने भी एक गोल किया। चौथा गोल स्ट्राइकर रामेलू लुकाकू ने दागा।


मैच की शुरुआत से ही मेहमान टीम ने अटैकिंग फुटबाल खेली। 19वें मिनट में थोर्गन को मौका मिला और उन्होंने गेंद को गोल में डालने में कोई गलती नहीं की।

पहला हाफ समाप्त होने से पहले ईडन भी दो गोल करने में कामयाब रहे। उन्होंने 33वें और 44वें मिनट में मौके का लाभ उठाते हुए गोल किया।

3-0 से आगे चल रही बेल्जियम की टीम दूसरे हाफ में भी नहीं रुकी। 72वें मिनट में लुकाकू को भी गोल करने में सफलता मिली।


रूस के लिए मैच का एकमात्र गोल 79वें मिनट में जॉर्जियो ढिकिया ने किया।

इस जीत के बाद 27 अंकों के साथ बेल्जियम की टीम ग्रुप तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। दूसरे पायदान पर मौजूद रूस के 21 अंक हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)